सैदपुर : महाकुंभ भगदड़ में बिछड़े पिता से दोबारा मिलकर बेटी खुश, घर पहुंचते ही सभी ने मनाई दीवाली, कोतवाल का जताया आभार



आकाश बरनवाल



सैदपुर। महाकुंभ में बीते माह हुए भगदड़ के दौरान पत्नी से बिछड़कर खोने व पुलिस के सहयोग से एक माह बाद वापस मिलने के बाद जब अधेड़ घर पहुंचा तो उसके घर पर दीवाली मनाई गई। जिसका वीडियो व तस्वीरें उक्त व्यक्ति ने शताब्दी न्यूज टीम व कोतवाल को भेजा। पिता के इंतजार में बेटी दरवाजे पर ही खड़ी मिली। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद थानाक्षेत्र के बिरखड़ी निवासी 55 साल के विद्याराम शर्मा पुत्र सिरदार शर्मा अपनी पत्नी यशोदा देवी के साथ बीते 14 फरवरी को स्नान के लिए महाकुंभ में आए थे। उनके साथ उनके गांव से पूरा जत्था बस में भरकर आया था। इस बीच 17 फरवरी को वहां पर थोड़ी भगदड़ हुई और इसी में मानसिक रूप से अस्थिर विद्याराम शर्मा का साथ पत्नी से छूट गया। पति के सभी सामान व रूपए भी यशोदा के ही पास थे। जिसके चलते पति को काफी परेशानी हुई। इस बीच काफी तलाश करने के बावजूद वो नहीं मिले। एक माह तक कोई पता न लगने के चलते परिजनों ने उनके जीवित होने व वापस आने की उम्मीद छोड़ दी थी तो विद्याराम ने भी घर लौटने की उम्मीद छोड़ दी थी। विद्याराम गलत ट्रेन में बैठ जाने के चलते मुंबई तक पहुंच गए थे। यहां तक कि 8 दिनों तक वो बिना कुछ खाए सिर्फ पानी पीकर रहे। इस बीच उनके साथ किसी ने अमानवीय हरकत भी कर दी। उन्हें खेत में काम कराया और बिना रूपया दिए भगा दिया। उनके हाथ भी काले पड़ गए थे। इस बीच उनका वनवास कटने का समय आया तो किसी ट्रक चालक ने उन्हें बिठाया और सैदपुर में लाकर छोड़ दिया। यहां एक युवक रवि सोनकर उन्हें कोतवाली पहुंचा दिया। जहां प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने उनका नाम व पता जानकर घर तक संपर्क करने का अथक प्रयास किया। इसके बाद भिंड के एक व्यक्ति का रील देखते हुए नंबर निकाला और वहां के थाने से संपर्क कर परिजनों को वीडियो कॉल कराया। परिजन रोते हुए आए और एक दूसरे के गले लग गए। इसके बाद विद्याराम भी यहां से जाते समय कोतवाल के गले लगकर रो पड़ा और उनके द्वारा किए गए प्रयास के लिए आभार जताया। कहा कि आज उनके प्रयास के कारण वो दोबारा परिवार से मिल सका है। इसके बाद जब परिजन उसे लेकर घर पहुंचे तो वहां उनक बेटी दरवाजे पर खड़ी होकर पिता का इंतजार कर रही थी। पिता को देखते ही वो रो पड़ी और उनके गले से लग गई। इधर पहले से ही पूरे घर को उसने दियों व फूलों से सजाया था। उनके पहुंचते ही परिजनों ने उसकी आरती उतारी और पटाखे आदि छोड़कर खुशियां साझा की। कहा कि विद्याराम के न होने के चलते हम होली नहीं मना सके थे। आज उनके घर वापस आ जाने के चलते हमारे लिए आज ही दीवाली है। घर पर दीवाली मनाए जाने का वीडियो विद्याराम ने सैदपुर में मदद करने वाले कोतवाल सहित शताब्दी न्यूज टीम को भी भेजा और आभार जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का जंगीपुर व जहूराबाद क्षेत्रों में हुआ स्वागत, कहा - कार्यकर्ताओं के सम्मान पर नहीं आने दूंगा आंच