देवकली : यादव समाज ने मृत्यु भोज का बहिष्कार कर आयोजित की श्रद्धांजलि सभा, लोगों से की अपील





देवकली। क्षेत्र के सोन्हुली में पूर्व ग्राम प्रधान रामलोचन सिंह यादव की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उनके पैतृक आवास रसूलपुर चौकहवा में हुई श्रद्धांजलि सभा में मृत्युभोज का बहिष्कार किया गया। सभा में आए यादव समाज के ने मृत्युभोज का बहिष्कार करते हुए कहा कि यादव समाज आगे से मृत्युभोज का बहिष्कार कर सिर्फ श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगा। लोगों से अपील करते हुए कहा कि मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करके ही समाज का भला किया जा सकता है। इस मौके पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सच्चेलाल यादव, रामवचन यादव, जिपं सदस्य देवेन्द्र यादव, रिंकू यादव, उमा यादव, भगवान दास यादव, शोभनाथ यादव, दरोगा यादव, धर्मवीर यादव, सुर्दशन यादव, रामानन्द यादव, कृष्णानन्द यादव, जनार्दन यादव, अरविन्द यादव, नरेन्द्र मौर्य, अशोक वर्मा, शिवमूरत यादव, कपिलदेव यादव, योगेन्द्र सोनकर, विजय बिन्द, नन्दलाल यादव, जंगबहादुर यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद ओमप्रकाश राय ने शिवपूजन बाबा आश्रम में पूजन कर लिया आशीर्वाद
12 से 24 मार्च तक टीबी उन्मूलन के लिए कई गतिविधियों का आयोजन करोगा ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया >>