सैदपुर : बिजली विभाग के कर्मियों व विभागीय पेंशनर्स के घर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए दिया गया जोर तो होगा बड़ा आंदोलन - निर्भय नारायण



सैदपुर। नगर स्थित विद्युत वितरण खण्ड तृतीय कार्यालय पर मंगलवार को गाज़ीपुर विद्युत मजदूर पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वांचल अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि पॉवर कॉरपोरेशन अध्यक्ष का स्पष्ट आदेश है कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य सबसे पहले सरकारी कार्यालयों व भवनों पर किया जाए। लेकिन जनपद में विभागीय अधिकारी एवं स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य करा रही जीएमआर कंपनी द्वारा विभाग के ही कर्मचारियों एवं विभागीय पेंशनर्स को फोन कर उन्हें स्मार्ट मीटर लगाने के लिए परेशान किया जा रहा है। कहा कि इलेक्ट्रिसिटी रिफॉर्म एक्ट 1999 व ट्रांसफर स्कीम 2000 के तहत विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना मीटर मासिक फ्लैट रेट के आधार पर वेतन से कटौती करते हुए सुविधा प्रदान की गई है। ये सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों के वेतन से प्रतिमाह कटौती हो भी रही है। विजय बहादुर बाबू ने कहा कि रेलवे अपने कर्मचारियों को पूरे परिवार सहित पास की सुविधा देता है। बैंक अपने कर्मचारियों को कम ब्याज पर लोन देता है। वहीं लगभग सभी विभाग अपने कर्मचारियों को कुछ न कुछ सुविधाएं देते हैं लेकिन पॉवर कॉरपोरेशन कर्मचारियों को सुविधा मुहैया कराना तो दूर, जो सुविधा पूर्व से मिलती आ रही हैं, उसको भी समाप्त कर रहा है। कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का संगठन पुरजोर विरोध करेगा और अगर जबरदस्ती की गई तो संगठन व्यापक आंदोलन करेगा। इस मौके पर निर्मल चटर्जी, कलीम, विवेक, गणेश, भानु, सलाउद्दीन, प्रशांत, सुनील, चंदन पांडे, शाहिद हाफिज, अखिलेश चौहान आदि रहे। अध्यक्षता महातिम ने किया।