खानपुर : करमपुर में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों रूपए की नकदी व जेवरों की चोरी, मचा हड़कंप



खानपुर। थानाक्षेत्र के करमपुर में बंद पड़े घर का बीती रात ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपए के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब घटना का पता चला तो परिजन तत्काल घर पहुंचे और घटना देखी। इसके बाद पुलि को सूचना देकर मौके पर बुलाया। गांव निवासी आलोक कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि नौकरीपेशा होने के चलते पूरा परिवार लखनऊ में रहता है और घर पर ताला बंद रहता है। बताया कि हमारे पट्टीदार ने आज सुबह फोन कर हमें बताया कि घर का ताला टूटा पड़ा है और चोरी हो गई है। जिसके बाद आलोक कुमार पूरे परिवार के साथ घर पहुंचे और घटना देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मंगलवार की दोपहर 12 बजे थाने में तहरीर देते हुए उन्होंने बताया कि लखनऊ में पूरा परिवार रहने की वजह से घर में ताला बंद रहता है। बताया कि पट्टीदार की सूचना पर जब घर पहुंचे तो चोरी देखी। घटना में चोरों ने घर की सफाई, चहारदीवारी के लिए रखा 2 लाख 80 हजार रूपया नकद सहित सोने का हार, सोने के 2 झुमके, सोने की दो अंगूठियां, नथिया व मांगटीका व कमरे में टंगा एलईडी टीवी भी चोर उठा ले गए। संभवतः छत के रास्ते घुसे चोर बेहद आराम से चोरी करके गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई खास सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।