जखनियां : दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर शव को फंदे से टांगने का ससुरालियों पर आरोप, 6 पर मुकदमा दर्ज





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के इब्राहिम डिहवां गांव के मुसहर बस्ती में विवाहिता का शव संदिग्ध हाल में घर में ही फंदे से लटका मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आजमगढ़ के मेहनाजपुर निवासिनी 24 वर्षीय अंशिका की शादी दो साल पूर्व मुसहर बस्ती निवासी दीपक पुत्र रामसुख के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही बाइक के लिए ससुराली अंशिका को प्रताड़ित करते थे। इस बीच दोनों को एक पुत्र भी हुआ जो एक साल का है। इधर बाइक न दे पाने पर कई बार उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था। जिसके चलते दोनों पक्षों में सुलह के लिए कई बार पंचायत भी हुई। आखिरकार सोमवार को ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से टांग दिया। इस मामले में परिजनों ने पति दीपक समेत सास, ससुर, दो देवर व ननद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : लोगों को लोन देने वाला बैंक ही खुद बन गया कर्जदार तो हो गई कड़ी कार्यवाही, लोगों में बना चर्चा का विषय
सैदपुर : रईसपुर में दूसरी पत्नी के हत्या के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, भेजा गया जेल, दहेज के लिए हत्या का सामने आया मामला >>