गाजीपुर : नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का जंगीपुर व जहूराबाद क्षेत्रों में हुआ स्वागत, कहा - कार्यकर्ताओं के सम्मान पर नहीं आने दूंगा आंच





गाजीपुर। भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय मंगलवार को जंगीपुर व जहूराबाद में कई स्थानों पर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने अंधऊ, जंगीपुर, बिरनो, ढेबुहां चट्टी, बद्धूपुर, मलेठी, हरहरी, मरदह, महाहर, सलामतपुर चट्टी, बहादुरगंज, कासिमाबाद, बाराचंवर, लठ्ठूडीह आदि जगहों पर लोगों को सम्बोधित किया। कहा कि मैं भाजपा का सेवक स्वरूप सिर्फ एक कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता हूं और आजीवन कार्यकर्ता ही रहूंगा। कहा कि आप कार्यकर्ताओं के इस प्यार, आशीर्वाद तथा उत्साह की उर्जा मेरे दायित्व निर्वहन में मुझे सदैव उर्जावान और जिम्मेदारी के प्रति ईमानदार रहने की प्रेरणा प्रदान करती रहेगी। कहा कि देश व प्रदेश में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कार्य किया जा रहा है, मनोज सिन्हा द्वारा जिस गति से जिले का विकास 2014 से 2019 के बीच किया गया, उस विकास गति को पुनः प्रारम्भ करने तथा उनके सोच और सपनों को साकार करने के लिए हमें काम करना है। कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पद, प्रतिष्ठा और पैसे के लिए काम नहीं करता। ऐसा करने के लिए इस देश, प्रदेश में सपा, बसपा, कांग्रेस जैसे अन्य बहुत सारे राजनीतिक दल है। लेकिन आप कार्यकर्ताओं को मैं आश्वासन देता हूं आपके सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता और खिलवाड़ भी बर्दाश्त नहीं है। इसके अलावा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, नरेंद्र सिंह के रौजा स्थित आवास पर, जंगीपुर के पूर्व चेयरमैन विजय लक्ष्मी, सत्यनारायण गुप्ता, बिरनों मे सुनील कुशवाहा, मलेठी में प्रधान प्रतिनिधि धनंजय प्रजापति, हरहरी में आशुतोष चौबे, मरदह में जितेन्द्र नाथ पांडेय के स्कूल पर पहुंचे। इस मौके पर पारसनाथ राय, रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, रमेश सिंह पप्पू, दयाशंकर पांडेय, श्यामराज तिवारी, मनोज सिंह, शशिकान्त शर्मा, मनोज गुप्ता, विष्णु प्रताप सिंह, संकठा मिश्रा, राजीव चतुर्वेदी, अनिल राजभर, विश्व प्रकाश अकेला, अखिलेश राय, किरन सिंह, पंकज राय, मन्नू राजभर, राजेश चौहान, पवनसुत गुप्ता, विवेकानंद पांडेय, मारकंडे गुप्ता, सरोज भारती, लहजू कुशवाहा, हनुमान यादव, चतुर्भुज चौबे, रामलाल सिंह, शक्ति सिंह, राकेश यादव, राकेश राय, विनोद गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : खानपुर कोऑपरेटिव के सचिव पर 6.44 लाख के गबन का आरोप, सील किए गए भवन व गोदाम, मचा हड़कंप
सैदपुर : महाकुंभ भगदड़ में बिछड़े पिता से दोबारा मिलकर बेटी खुश, घर पहुंचते ही सभी ने मनाई दीवाली, कोतवाल का जताया आभार >>