गाजीपुर : जिले में शराब की दुकानों के लिए फिर होगी ई-लॉटरी, 27 मार्च की तारीख हुई लॉक





गाजीपुर। जिले में बीते दिनों अंग्रेजी, देशी शराब, मॉडल शॉप आदि के आवंटन के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद अब दूसरे चरण में ई-लॉटरी की प्रक्रिया कराई जाएगी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि जिले के सभी फुटकर बिक्री की आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन के लिए ई-लॉटरी पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उनकी द्वितीय चरण की ऑनलाईन ई-लॉटरी आगामी 27 मार्च को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। उन्होंने चयन समिति के सदस्यों के रूप में द्वितीय चरण की ई-लॉटरी के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को उपस्थित रहने व लॉटरी स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : महिला उत्पीड़न पर रोकथाम व पीड़ितों को न्याय दिलाने को गाजीपुर में 19 मार्च को राज्य महिला आयोग करेगा समीक्षा बैठक
गाजीपुर : लोगों को लोन देने वाला बैंक ही खुद बन गया कर्जदार तो हो गई कड़ी कार्यवाही, लोगों में बना चर्चा का विषय >>