जमानियां : शादी के 12 साल के बाद सैनिक पति पर दहेज मांगने व मारपीट का आरोप लगाकर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा
जमानिया। स्थानीय कस्बा निवासिनी विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर सैनिक पति समेत अपने ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा निवासिनी रागिनी श्रीवास्तव ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी 2012 में सेना के जवान मनोज कुमार से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा 5 लाख रूपए के दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। कहा कि कहा कि पति, जेठ आदि द्वारा दहेज की पूर्ति के लिए मारपीट की जाती है। आरोप लगाया कि 6 दिसंबर को चाकू लेकर जान से मारने की कोशिश की तो बच्चों के साथ कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस बाबत कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज