जखनियां : एनएच 124 डी के निर्माण के दौरान 33 हजार वोल्ट के तार से छू गया वाहन, धू-धूकर लगी आग





जखनियां। थानाक्षेत्र के तालगांव में निर्माणाधीन एनएच 124 डी पर सड़क निर्माण के लिए मिट्टी गिराने के लिए दौरान एक बड़ा वाहन ऊपर से गुजर रहे 33 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और जद में आते ही उसमें आग लग गई। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। संयोग अच्छा था कि वहां काम कर रहे मजदूर व चालक समय रहते कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। वहीं पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय कस्बे से गुजर रहे एनएच 124 डी हाईवे का निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है। इस दौरान तालगांव में बड़े वाहन से मिट्टी गिराई जा रही थी। लेकिन वहां पर हाईवे की ऊंचाई काफी अधिक होने से वाहन ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छू गया और तुरंत वाहन में धू-धूकर आग लग गई। जिसके बाद चालक कूद गया। इसके बाद मजदूरों ने मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझ सकी। बता दें कि सड़क ऊंची होने से तार काफी करीब हो गए हैं, जिससे आए दिन हादसा होने की संभावना बनी रहती है। लोगों ने तारों को ऊपर करने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : शादी के 12 साल के बाद सैनिक पति पर दहेज मांगने व मारपीट का आरोप लगाकर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा
जमानियां : अंतिम संस्कार में आए वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, रेफर >>