जमानियां : हैंडपंप पर पानी भरने से नाराज बदमाशों ने दंपति समेत उनकी बेटी को किया लहूलुहान
जमानियां। थानाक्षेत्र के हरपुर गांव में पानी भरने को लेकर बदमाशों ने दंपति व उनकी बेटी पर हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गांव निवासी जोखन यादव ने तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की देरशाम साढ़े 6 बजे गांव के हैंडपंप पर पानी लेने गए थे। वहां मौजूद बदमाश किस्म के अर्जुन व लकी ने गालियां देते हुए उसे पानी भरने से मना कर दिया। जिसके बाद जब जोखन ने विरोध किया तो बदमाश डंडा लेकर आए और जोखन को पीटने लगे। मना करने पर बदमाशों ने पत्नी किरन व बेटी खुशी को भी मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज