सैदपुर : सीडीपीओ ने कई आंगनवाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, गायब कर्मियों पर गिरी गाज, बच्चों के कम मिलने पर भी रूका वेतन





सैदपुर। क्षेत्र के कोटिसा, भद्रसेन, हसनपुर, मकसूदपुर आदि के प्राथमिक विद्यालय परिसर में चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण सीडीपीओ समीर सिंह व मुख्यसेविका सरिता तिवारी ने प्रधान सहायक कमलेश पाण्डेय के साथ किया। इस दौरान कोटिसा में पहुंचने पर कार्यकत्री अनीता देवी केंद्र पर मौजूद तो मिलीं लेकिन वहां बच्चों की संख्या मानक के अनुरूप नहीं मिली। जिस पर सीडीपीओ नाराज दिखे। वहीं विद्यालय के बगल में विभागीय भवन में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र बंद मिला। कार्यकत्री सरस्वती देवी ने बताया कि वो पल्स पोलियो अभियान के तहत डोर टू डोर कार्यक्रम में आशा एवं एएनएम के साथ हैं, जिस पर एएनएम ने इस बात की पुष्टि की। वहीं भद्रसेन में पहुंचने पर वहां मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रमिला देवी सिर्फ 6 बच्चों के साथ उपस्थित थीं लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकत्री संगीता देवी नदारद मिलीं। हसनपुर में पहुंचने पर वहां का विभागीय भवन जर्जर स्थिति में पाया गया। बताया कि इसमें आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन किया जाना किसी भी दशा में सम्भव नहीं है। जिसके चलते केंद्र को स्कूल के अन्य कक्ष में चलाया जा रहा था। वहां कार्यकत्री गीता देवी खुद तो मौजूद थीं लेकिन केंद्र पर एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे। मौके से मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री तारा देवी व सहायिका सुमन देवी अनुपस्थित पाई गईं। मकसूदपुर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका दोनों अनुपस्थित पाई गईं। सीडीपीओ ने बताया कि जो भी केंद्र बंद पाए गए हैं, उन केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका के मानदेय अवरुद्ध करने की कार्यवाही करने के साथ ही साथ संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित की मानदेय आधारित सेवा समाप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कहा कि जिन केंद्रों पर कम बच्चे पाए गए हैं, उन केंद्रों को बंद मानते हुए कार्यकत्री व सहायिका का नो वर्क नो पे के आधार पर मानदेय रोका जा रहा है और भविष्य में भी ऐसा किया जाएगा। सीडीपीओ ने कहा कि सभी मुख्यसेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि वो रोजाना कम से कम दो आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें और निरीक्षण की रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराएं। कहा कि निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद पाए जाने पर संबंधित मुख्यसेविका, आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : उच्च सदन में आवाज उठाने के बाद रास सांसद ने अब जिले में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलमंत्री को सौंपा पत्रक
जमानियां : हैंडपंप पर पानी भरने से नाराज बदमाशों ने दंपति समेत उनकी बेटी को किया लहूलुहान >>