गाजीपुर : उच्च सदन में आवाज उठाने के बाद रास सांसद ने अब जिले में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलमंत्री को सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जिले की निवासिनी व राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने बीते दिनों देश के उच्च सदन में आवाज बुलंद करने के बाद अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर उन्हें ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चि कराने की मांग की। बताया कि दानापुर मंडल के गाजीपुर में दिलदारनगर, जमानियां, गहमर आदि रेलवे स्टेशनों से हर रोज हजारों लोग विभिन्न स्थानों के लिए यात्रा करते हैं और इन रेलवे स्टेशनों पर रेल राजस्व वसूली भी अधिक है। बताया कि गहमर पूरे एशिया का सबसे बड़ा गांव है और यहाँ से हजारो की संख्या में भारतीय सेना में देश की सेवा करने वाले जवान एवं विभिन्न पुलिस बलों में सेवा देने वाले नागरिक हैं। जिन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए गैर रेलवे स्टेशनों का रुख करना पड़ता है। सांसद द्वारा दिलदारनगर जंक्शन पर हिमगिरी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, जियारत एक्सप्रेस, पटना-लखनऊ-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस आदि के, जमानियां में ब्रह्मपुत्र मेल, पटना इंदौर एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस व संघमित्रा एक्सप्रेस और गहमर में मगध एक्सप्रेस के ठहराव की माँग की। मंत्री को बताया कि इन ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्रीय लोगों को बड़े महानगरों तक आवागमन करने में सुविधा होगी और आवागमन करने के लिए बिहार के बक्सर या पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन नहीं जाना पड़ेगा। जिस पर रेलमंत्री ने सकारात्मक रूख दिखाया।