सैदपुर : बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर रौजा द्वार के मस्जिद के बाहर कड़ी सुरक्षा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ड्रोन से की निगरानी
सैदपुर। बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी व जुमे की नमाज के दौरान प्रशासन सैदपुर के मस्जिदों में चाक चौबंद रहा। इस दौरान शुक्रवार की दोपहर 1 बजे रौजा द्वार के मस्जिद के सामने जॉइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड, तहसीलदार देवेंद्र यादव व कोतवाल योगेंद्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। शुक्रवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर प्रशासन ने किसी तरह की अनहोनी व अप्रिय परिस्थितियों को रोकने के लिए सुबह से ही मुस्तैद दिखा। इस दौरान जहां नगर के सभी प्रमुख तिराहों व चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, वहीं नमाज के दौरान सतर्कता बरतते हुए प्रशासन ने नगर के सभी मस्जिदों के सामने भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया था। खुद जॉइंट मजिस्ट्रेट अपनी टीम व भारी पुलिसफोर्स के साथ रौजा द्वार के मस्जिद के बाहर खड़े रहे। मस्जिद के बाहर खड़े होने के दौरान ड्रोन से चप्पे-चप्पे की निगरानी कराई जा रही थी, ताकि छतों पर होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सके। काफी देर तक ड्रोन से चारो तरफ निगरानी के बाद नमाज खत्म हुई तो सभी नमाजियों को सकुशल घर रवाना करने के बाद अधिकारी भी रवाना हो गए। इस मौके पर कोतवाल सहित चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय, लेखपाल राहुल मौर्य, पीएलबी रणजीत कुशवाहा आदि रहे।