गाजीपुर : जिले भर में मनाया गया बाबा साहेब का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस, भाजपा ने बूथ स्तर पर दी श्रद्धांजलि





जखनियां। स्थानीय जखनियां गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। इस दौरान गांव स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रमोद वर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब समता मूलक समाज के प्रहरी थे। उन्होंने देश की एकता, अखंडता, सामाजिक समरसता के लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया। वो एक महान शिक्षाविद् और भारत की आत्मा थे। उनको एहसास था कि शोषित व वंचित समाज को आने वाले समय में जातिवादी व राजनीतिक दल अलग-अलग बांटकर राजनीति करेंगे। उन्हें पता था कि यदि समाज के अंतर्निहित विरोधाभासों से प्रभावी ढंग से नहीं निपटा गया तो संविधान के उच्च आदर्श अधूरे रह जाएंगे। इसलिए उन्होंने नारा दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इस नारे से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कहा कि वो एक महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ ही एक महान समाज सुधारक भी थे। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश समाज के नव निर्माण में सभी को योगदान देना चाहिए। इस मौके पर धर्मवीर राजभर, उमाशंकर यादव, पीयूष सिंह, अशोक गुप्ता, प्रशांत सिंह, राजेश जायसवाल, संजय राम, बाबूलाल राम, कन्हैया राम, चितरंजन राम, नंदलाल प्रजापति, गप्पू सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, वरुण पांडेय, अजय विक्रम सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि रहे।

इसी क्रम में कस्बा के एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में भी उनकी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया गया। शाखा प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह ने कहा कि बाबा साहेब एक समाज सुधारक सोच वाले महामानव थे। उनकी जीवनी व उनकी सोच के बारे में लोगों को बताया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मनीष नायक, मनोज वर्मा, पिंटू सिंह, रामप्यारे यादव आदि रहे।

इसी क्रम में भाजपा गाजीपुर ने बूथ स्तर पर जिले भर में बाबा साहेब का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में आयोजन किया गया। जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उनके सम्मान में नारे लगाए गए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब गरीबों और शोषितों के मसीहा थे और उनके सपनों को अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं। इस मौके पर प्रवीण सिंह, गोपाल राय, शशिकांत शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, मुरली कुशवाहा, निखिल राय, प्रदीप राजभर, अनुराग प्रजापति, हर्ष कुशवाहा आदि रहे। इसके पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने लंका स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसी क्रम में बूथ 213 सरस्वती विहार कॉलोनी में भी आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष समेत अंजनी सिंह, अभिनव सिंह, विजय सिंह, शशांक राय, हर्ष सिंह, जितेंद्र यादव, अमित राय, अमित तिवारी, आलोक सिंह, पप्पू यादव, छोटू प्रजापति आदि रहे।

इसी क्रम में भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेश राम के नेतृत्व में करंडा के नारायणपुर में आयोजन किया गया। उमेश पांडेय, हरेंद्र यादव, प्रधान इंद्रजीत राम, मारकंडे प्रसाद, रामायण आदि मौजूद थे।

इसी क्रम में भारत रत्न बाबा साहेब की पुण्यतिथि का आयोजन परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के जन्म भूमि धामूपुर में हुई। जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके धूमधाम से मनाया गया। सुधाकर कुशवाहा, राजेश सोनकर, मनोज यादव, श्रवण कन्नौजिया, श्रवण सिंह, बहादुर राम, शिवकुमार कन्नौजिया, गुलाब राम, हरिंदर राम, सुदामा राम, कुलदीप प्रजापति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : 14 दिसंबर को पटना में होगी राष्ट्रीय समानता दल की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने की अपील
सैदपुर : बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर रौजा द्वार के मस्जिद के बाहर कड़ी सुरक्षा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ड्रोन से की निगरानी >>