देवकली : 14 दिसंबर को पटना में होगी राष्ट्रीय समानता दल की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने की अपील
देवकली। राष्ट्रीय समानता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 14 दिसंबर को होगी। जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय दीप कुशवाहा ने वाराणसी जाने के दौरान देवकली में बताया कि पटना के फ्रेजर रोड स्थित शुभ सार्थक होटल में सुबह 11 बजे इस बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री मौजूद रहेंगे। बताया कि बैठक में बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष आदि मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी से पटना पहुंचने का आह्वान किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज