करंडा : थाने में हुई शांति समिति की बैठक, थानाध्यक्ष ने प्रधानों से की अपील
करंडा। स्थानीय थाने में ग्राम प्रधानों व साभ्रांतजनों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल ने कहा कि आप सभी अपने-अपने ग्रामसभाओं में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित करके बताएं। कहा कि राजस्व संबंधी मामले के बाबत थाना दिवस में अवगत कराएं। राजस्व टीम के साथ पुलिस अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम करेगी। कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो इसके बाबत तत्काल अवगत कराएं। इस मौके पर प्रधान मनोज यादव, रामकिशोर यादव, इंद्रजीत सिन्हा आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज