मुहम्मदाबाद : ऑटो चालक की मनमानी से चली गई एक जान, अनियंत्रित ऑटो के टक्कर से अधेड़ की मौत, मचा कोहराम





मुहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर मोड़ स्थित एनएच 31 पर चालक द्वारा ऑटो रिक्शा को तेज रफ्तार में सड़क पर अनियंत्रित ढंग से चलाने के चलते उसके धक्के से नाहक ही एक जान चली गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र निवासी महेंद्र शर्मा गुरूवार की देरशाम को जा रहे थे। इस बीच सड़क पर काफी तेज रफ्तार में एक ऑटो चालक टेढ़े मेढे़ मनमाने ढंग से चलाते हुए ऑटो लेकर जा रहा था और सुल्तानपुर मोड़ पर उसने अनियंत्रित होकर महेंद्र को टक्कर मार दी। जिससे वो उछलकर दूर जा गिरे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। उनकी पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर रोते बिलखते परिजन पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : रिकवरी कर लौट रहे फाइनेंस एजेंट को घायल कर सादे कागज पर साइन कराने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, कट्टा व चाकू बरामद
नोनहरा : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, दो की हालत गंभीर, मचा कोहराम >>