सिधौना : रिकवरी कर लौट रहे फाइनेंस एजेंट को घायल कर सादे कागज पर साइन कराने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, कट्टा व चाकू बरामद





सिधौना। दो दिनों पूर्व क्षेत्र के अलिमापुर गांव में एक फाइनेंस एजेंट को मारपीट कर लोन की रकम को माफ कराने के लिए उससे सादे कागज पर साइन कराने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू सहित वो सादा कागज भी बरामद किया है, जिस पर पीड़ित ने हस्ताक्षर किया था। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। दो दिनों पूर्व वाराणसी के एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट को बदमाशों ने तब मारपीट कर घायल कर दिया था, जब वो उनमें से एक बदमाश अलिमापुर निवासी राहुल कुमार पुत्र सियाराम के घर से लोन की रिकवरी करके वापिस जा रहा था। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि जब वो राहुल के घर से रूपए वसूल कर वापस जा रहा था, उसी समय रास्ते में राहुल अपने दो साथियों के साथ पहुंचा था और मारपीट कर उससे एक सादे पन्ने पर हस्ताक्षर करा लिया था, ताकि उस पर ये लिख सके कि अब लोन की कोई रकम बाकी नहीं है। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी तो थानाध्यक्ष प्रवीण यादव सक्रिय हो गए। इसके बाद ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तेलियानी सड़क पर पुल के नीचे बने पगडंडी से मुख्य आरोपी राहुल सहित रतन कुमार पुत्र स्व. मदन राम व आशीष कुमार पुत्र बालकिशुन राम निवासी अंबा चौबेपुर, वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया और लेकर थाने आए। तलाशी में उनके पास से अवैध कट्टा, कारतूस, चाकू व हस्ताक्षरयुक्त सादा कागज बरामद हुआ। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : दोस्त ने ही हथौड़ी से मजदूर की हत्या कर फंदे पर टांग दिया था शव, खुद ही लोगों को बुलाकर लाया था दिखाने
मुहम्मदाबाद : ऑटो चालक की मनमानी से चली गई एक जान, अनियंत्रित ऑटो के टक्कर से अधेड़ की मौत, मचा कोहराम >>