नोनहरा : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, दो की हालत गंभीर, मचा कोहराम





नोनहरा। थानाक्षेत्र सुसुंडी चट्टी पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसके 2 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों सहित मृतक को भी अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। नोनहरा के बलुआ सामना निवासी 22 वर्षीय काशी यादव पुत्र रामचंद्र यादव अपने दो साथियों के साथ कहीं गया था और बाइक से तीनों वापस अपने घर जा रहे थे। इस बीच कासिमाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक पर बैठे अन्य 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल भेजा। जहां काशी को मृत घोषित कर बाकी दोनों का उपचार शुरू कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : ऑटो चालक की मनमानी से चली गई एक जान, अनियंत्रित ऑटो के टक्कर से अधेड़ की मौत, मचा कोहराम
देवकली : झोपड़ी में बंधी 50 हजार की दुधारू भैंस को चोरों ने किया गायब, पशुपालकों में भय का माहौल >>