सादात : समता पीजी कॉलेज में हुई ताबड़तोड़ 1025 राउंड फायरिंग, गोलियां चलते ही अनहोनी की आशंका से घबरा गए आसपास के ग्रामीण





सादात। स्थानीय समता पीजी कॉलेज पर 89 बटालियन बीएचयू वाराणसी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बुधवार को कैडेटों ने फायरिंग का अभ्यास किया और निशाना लगाया। परिसर में ही बने श्री कालीचरण फायरिंग रेंज में 25 गज की दूरी से कैडेटों ने 0.22 राइफल से बारी-बारी निशाना लगाकर अभ्यास किया। इस दौरान कुल 1025 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें बापू इंटर कालेज के 105, समता पीजी कॉलेज के 55 और समता इंटर कॉलेज के 105 को मिलाकर कुल 265 कैडेटों ने हिस्सा लिया। नायब सूबेदार द्वय रामलखन सिंह, कौशल कुमार, हवलदार अमित कुमार, सवित कुमार, चन्द्र भूषण सिंह, कैप्टन द्वय डॉ. अशोक कुशवाहा, सर्वेश सिंह यादव व लेफ्टिनेंट शुभम सिंह ने भाषण देते हुए टिप्स देकर कैडेटों का हौसलाफजाई किया। इस दौरान उन्होंने कैडेटों को मजबूती से हथियार पकड़ने, ट्रिगर कंट्रोल व फायरिंग के दौरान अपनी सांसों को नियंत्रित करने के गुर सिखाए। फायरिंग के दौरान कैडेटों के सहयोग के लिए सी सर्टिफिकेट प्राप्त किए सीनियर कैडेट्स रोशन कुशवाहा, आकाश यादव, विनय, खुशी यादव, निशा, वंदना मौर्य, अदिति कुशवाहा, मोनी यादव, ममता, शिल्पा, अन्नू, राजीव, आशीष, शिवलाल आदि जुटे रहे। इस दौरान कुछ कैडेटों को फायरिंग रेंज से सौ मीटर की दूरी पर संतरी के रूप में तैनात किया गया था, ताकि वो किसी जानवर अथवा अनचाहे तरीके से आने-जाने वाले लोगों को खतरे से बचाने के लिए वहीं रोक सकें। इस दौरान फायरिंग का अभ्यास शुरू होने के बाद पहले तो ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से सकपका गए लेकिन बाद में पता चलने पर राहत की सांस ली और काफी दूर से फायरिंग देख रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : किसान के खेत में लगी मशीन में से 2 हॉर्स पॉवर के भारी मोटर को खोल ले गए चोर