सादात : हेरोईनबाजों ने खेत में लगे ट्यूबवेल के पाइप, तार व बल्ब को किया गायब





सादात। थानाक्षेत्र के समता इंटर कॉलेज के पीछे स्थित एक खेत में लगाए गए ट्यूबवेल की पाईपों, तार व बल्ब को चोरों ने बीती रात गायब कर दिया। सुबह घटना का पता चला तो लोग हैरान रह गए। समता इंटर कॉलेज के पीछे अंशू यादव का खेत है। उनके खेत में लगे ट्यूबवेल के पाइप, तार व वहां लगे बल्ब को चोरों ने गायब कर दिया। लोगों का अनुमान है कि इस काम को क्षेत्र में घूमने वाले हेरोईनबाजों ने अंजाम दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : समता पीजी कॉलेज में हुई ताबड़तोड़ 1025 राउंड फायरिंग, गोलियां चलते ही अनहोनी की आशंका से घबरा गए आसपास के ग्रामीण
गाजीपुर : दोस्त ने ही हथौड़ी से मजदूर की हत्या कर फंदे पर टांग दिया था शव, खुद ही लोगों को बुलाकर लाया था दिखाने >>