नंदगंज : किसान के खेत में लगी मशीन में से 2 हॉर्स पॉवर के भारी मोटर को खोल ले गए चोर





नंदगंज। थानाक्षेत्र के मदनहीं गांव स्थित खेत से चोरों ने बीती रात मोटर को ही गायब कर दिया। सुबह पता चलने पर पीड़ित ने थाने में सूचना दी। पहुंची उर्फ मदनहीं गांव निवासी किसान वंशबहादुर सिंह ने बताया कि उनके खेत में धान में पीटने के लिए मशीन में 2 हॉर्स पॉवर का मोटर लगाया गया था। मशीन भारी होने के चलते उसे खेत में ही छोड़ दिया गया था। इस बीच मंगलवार की रात चोरों ने मोटर पर ही हाथ साफ कर दिया। सुबह जब वो अपने खेत पर गये तो देखा कि मोटर गायब है। जिसके बाद आसपास तलाश की और फिर तत्काल पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। चोरी की छानबीन की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में दिखी चोरों के बुलंद हौसले की बानगी, थाने के सामने ही सर्राफे व बर्तन की दुकान में लगा दी सेंध
सादात : समता पीजी कॉलेज में हुई ताबड़तोड़ 1025 राउंड फायरिंग, गोलियां चलते ही अनहोनी की आशंका से घबरा गए आसपास के ग्रामीण >>