नंदगंज में दिखी चोरों के बुलंद हौसले की बानगी, थाने के सामने ही सर्राफे व बर्तन की दुकान में लगा दी सेंध





नंदगंज। चोरों का हौसला किस कदर बुलंद हो गया है, इसकी बानगी नंदगंज के मुख्य बाजार स्थित थाने के सामने मंगलवार की देररात में देखने को मिली। जब थाने के सामने स्थित एक आभूषण व बर्तन की दुकान में सहकारी समिति के बगल से सेंध मारकर चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि चोर सफल नहीं हो सके। घटना के बाबत सुबह पता चलने पर हड़कंप मच गया। नंदगंज थाने के सामने बृजेश जायसवाल व चंदन जायसवाल की बर्तन व आभूषण की दुकानें हैं। रोज की तरह मंगलवार की रात में भी सर्राफा व्यवसायी अपनी दुकान को बंद कर पास में स्थित घर चला गया। इसके बाद बुधवार की सुबह जब उसने दुकान खोली तो अंदर का हाल देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। देखा कि दुकान के अंदर दीवार में एक छेद किया गया है। जिसके बाद जब वो घबराया हुआ बगल की गली में गया तो देखा कि चोरों ने वहीं पर दो जगह सेंध मारकर दुकान में घुसने का प्रयास किया है लेकिन दीवार मजबूत होने के चलते उन्हें सफलता नहीं मिल सकी और बिना चोरी किए चोर गायब हो गए। घटना का पता चलते ही वहां भीड़ लग गई, वहीं उसकी सूचना पर पुलिस भी थाने से वहां पहुंच गई और मुआयना किया। इस बाबत थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रतौंधी, अंधेपन व कुपोषण से बचाव के लिए हुआ विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारंभ, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
नंदगंज : किसान के खेत में लगी मशीन में से 2 हॉर्स पॉवर के भारी मोटर को खोल ले गए चोर >>