मरदह : ग्राम समाज की जमीन से धान हटवा रहे थे प्रधान, दो पक्षों में मारपीट में 14 घायल, प्रधान पक्ष पर बलवा का मुकदमा
मरदह। थाना के तेजपुरा में ग्राम समाज की जमीन पर रखे गए धान को हटाने को लेकर ग्राम प्रधान समेत दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें कुल 14 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। एक पक्ष की तहरीर के बाद 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं ग्राम प्रधान ने 21 के खिलाफ तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि ग्राम समाज की जमीन पर गौरीशंकर सिंह के पक्ष द्वारा धान रखा गया था। जिस पर ग्राम प्रधान रामसुधार यादव के पक्ष ने उसे हटाना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों परिवार में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें ग्राम प्रधान समेत लक्ष्मण, भरत, मनीष, प्रिंस, शीला, मिंटू आदि घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से गौरीशंकर सिंह समेत सीमा, रामभरोसे, निर्भय, रेनू, दीपक, राजबहादुर, दीनानाथ, यशवंत, रोशनी आदि घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने बताया कि इस मामले में गौरीशंकर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 11 के खिलाफ बलवा आदि का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं प्रधान ने 21 के खिलाफ तहरीर दी है। बहरहाल, घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है।