सादात : स्कूल का ताला चटकाकर बच्चों के हिस्से का अनाज व बर्तन चोरी





सादात। नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने फिर से ताला चटका चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह घटना का पता चलने पर थाने में शिकायत की गई। सोमवार को छुट्टी के बाद स्कूल बंद कर दिया गया। इस बीच रात में किसी समय चोरों ने किचन का ताला तोड़कर मिड डे मील के लिए रखे गए अनाज व बर्तन आदि पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब रसोईया स्कूल पहुंचा तो घटना का पता चला। जिसके बाद उसने प्रधानाध्यापक को सूचना दी। घटना के बाबत शिक्षक संतोष यादव ने थाने में तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : ग्राम समाज की जमीन से धान हटवा रहे थे प्रधान, दो पक्षों में मारपीट में 14 घायल, प्रधान पक्ष पर बलवा का मुकदमा
कासिमाबाद : परिजन गए थे बाहर, पीछे से विवाहिता ने फंदा लगाकर दे दी जान, परिजनों में कोहराम >>