कासिमाबाद : बच्चों को लेकर 2 माह से मायके गई पत्नी, अवसाद के शिकार पति ने फंदा लगाकर खत्म की ईहलीला
कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के बड़ौरा गांव में रविवार की देररात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी 38 वर्षीय जयप्रकाश शर्मा पुत्र स्व सुदामा शर्मा की पत्नी मीना से जयप्रकाश का कुछ विवाद हुआ, जिसके चलते वो उसके बच्चों को लेकर दो माह पूर्व ही मायके चली गई थी और तभी से वहीं थी। उसके मायके जाने से वो गुमसुम रहने लगा और किसी से बात नहीं करता था। इस बीच जयप्रकाश अवसाद में चला गया। इसके बाद वो रविवार को अपने कमरे में गया और फिर कमरे को अंदर से बंद कर फंदा लगाकर जान दे दी। काफी देर तक जब वो नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा खुलवाया लेकिन न खुलने पर उसे तोड़ा तो वो फंदे पर लटका हुआ था। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। इधर घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थीं।