गाजीपुर : बीएसएफ में तैनात जवान का महज 32 वर्ष की अवस्था में हुआ निधन, शोक की लहर





गाजीपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में तैनात नगर के फॉक्सगंज निवासी जवान रामवंत प्रसाद का रविवार को निधन हो गया। वो महज 32 वर्ष के थे और बीएसएफ में तैनात थे। उनके बड़े भाई जामवंत प्रसाद ने बताया कि वो वर्तमान में न्यू कूचबिहार, वेस्ट बंगाल में कुक के पद पर कार्यरत थे। उनकी नियुक्ति 2013 में हुई थी और बीते कुछ दिनों से छुट्टी पर घर आए हुए थे। रविवार की सुबह नाश्ता करके बैठे ही थे कि अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वो अपने पीछे पत्नी गीता समेत 3 साल की बेटी गर्विता व 2 साल के बेटे ऋषभ को छोड़ गए हैं। उनके माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है। उनका अंतिम संस्कार फाक्सगंज स्थित गंगा घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े भाई जामवंत प्रसाद ने दी। उनके निधन की सूचना पर बीएसएफ के एसआई राजेश के नेतृत्व में आए हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनके निधन पर पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, भाजपा जिलामंत्री धनेश्वर बिंद, अरविंद कुमार, सभासद अशोक मौर्य, दिग्विजय पासवान, इंद्रजीत चौधरी, अमित चौधरी, नगीना, जोखन, आकाश चौधरी आदि ने श्रद्धांजलि दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : विद्युत विभाग की चेतावनी के बाद एसडीएम व तहसीलदार ने किया उपकेंद्रों का निरीक्षण, वितरण का लिया जायजा
सीएमओ ने विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी, स्कूली बच्चों ने पोस्टर व नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक >>