जखनियां : विद्युत विभाग की चेतावनी के बाद एसडीएम व तहसीलदार ने किया उपकेंद्रों का निरीक्षण, वितरण का लिया जायजा





जखनियां। दो दिनों पूर्व विद्युत व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने की तैयारियों व ऐलान के बाद विद्युत विभाग की चेतावनी को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कस्बे के विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया और वहां तैनात सभी कर्मचारियों की संख्या व विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली। बताया कि विद्युत विभाग द्वारा चेतावनी के बाद विद्युत उपकेंद्रों पर सरकारी व निजी कर्मचारियों की संख्या व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली गई है। इस दौरान तहसील क्षेत्र के हंसराजपुर झोटना, जलालपुर आदि उप केन्द्रों की जानकारी के साथ तैनात कर्मचारियों से पूछताछ व अभिलेखों का अवलोकन किया गया। उनके साथ तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : सूबेदार मेजर की बेटी दीक्षा ने रोशन किया जिले का नाम, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बनी जिले की टीम की कप्तान
गाजीपुर : बीएसएफ में तैनात जवान का महज 32 वर्ष की अवस्था में हुआ निधन, शोक की लहर >>