सादात : मरदापुर में आयोजित स्काउट-गाइड शिविर में सिखाई गई नैतिकता, 180 ने लिया हिस्सा





सादात। स्काउट गाइड से बच्चों में अनुशासन, आत्मनिर्भरता व समरसता का गुण विकसित होता है। इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं में रचनात्मक, सृजनात्मक कार्य करने और अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उक्त बातें मरदापुर स्थित डॉ. एस. नाथ इंटर कॉलेज में आयोजित स्काउट गाइड प्रशिक्षण में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रबंधक सुदामा राम विश्वकर्मा ने कहीं। प्रधानाचार्य वाचस्पति, शिक्षक अजय विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि मानवीय गुण के विकास के लिए बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ नैतिक शिक्षा जरूरी है। स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों में शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक व अध्यात्मिक क्षमता के विकास को बल मिलता है। शिविर संचालक गोवर्धन प्रसाद गुप्ता और लालू यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट झंडा गीत, आदर्श वाक्य, स्काउट चिन्ह, सैल्यूट, हाथ मिलाने आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर छात्र खुशवंत गुप्ता, रंजीत चक्रवर्ती, निहाल प्रजापति, कार्तिक जायसवाल, आदित्य चौहान, आर्यन यादव, प्रदीप, खुशी, निधि, आरजू, स्वेच्छा, सुकृति, अभिषेक, अभिनव, किशन सहित 180 छात्र-छात्राओं हिस्सा ले रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : गुलाब राय पुरस्कार से सम्मानित रामावतार के लिए विश्वकर्मा समाज ने की श्रद्धांजलि सभा, याद की कृतियां
बच्चों में टीबी रोग खोजने और त्वरित इलाज के लिए प्रशिक्षित किए गए चिकित्सक, अब वो ब्लॉक के स्वास्थ्यकर्मियों का करेंगे संवेदीकरण >>