सैदपुर : सभासद के प्रयास से अब नगर को मिल रही बंदरों के आतंक से निजात, मथुरा से आई टीम ने एक दिन में पकड़े 176 बंदर





सैदपुर। नगर में बंदरों का आतंक इस समय चरम पर है। इस दौरान नगर के वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर व लोकवाणी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की गई शिकायत के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद खुल गयी है। इस मामले में तमाम जगहों पर शिकायत करने के बाद आखिरकार आदेश मिला तो नगर पंचायत ने इस दिशा में बड़ी व ठोस पहल की है। जिसके बाद नगर पंचायत ने इसके लिए टेंडर निकाला और मथुरा से बंदर पकड़ने वाले लोगों को बुलाकर बंदर पकड़वाना शुरू किया। पहले ही दिन नगर के तहसील से कुल 176 बंदरों को टीम ने पकड़ लिया है और उन्हें चंदौली जिले के चकिया स्थित जंगल में छोड़ा गया। बता दें कि पूरे नगर भर में बंदरों का ऐसा आतंक है कि हर कोई हलकान है। आए दिन बंदर लोगों के छतों से नीचे घुसकर पूरा सामान नुकसान कर देते हैं। स्थिति ये है कि छतों पर लोगों का जाना दुश्वार हो गया है। हर रोज बंदरों द्वारा 6 से 7 लोगों को काटे जाने की सूचना मिलती है। लोग छतों पर कपड़े तक नहीं सुखा पाते। इसकी शिकायत वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव व लोकवाणी पार्टी ने पत्रक देकर की। जिसके बाद इस मामले में आवश्यक कार्यवाही का निर्देश मिला तो नगर पंचायत ने इसके लिए टेंडर निकाला। टेंडर के जरिए प्रति बंदर पकड़ने के लिए 500 रूपए की धनराशि तय की गई है। जिसके बाद मथुरा के शकील मंकी कैचर कंपनी ने इसका टेंडर लिया और वहां से 5 लोगों की टीम नगर में अपने संसाधन लेकर पहुंची। पहले ही दिन तहसील से 176 बंदर पकड़कर छोड़े गए। अनुमान है कि नगर में हजारों की संख्या में बंदर हैं। ऐसे में हर रोज टीम नगर के विभिन्न हिस्सों में पिंजरा लगाकर उन्हें पकड़ेगी और जंगल में छोड़ेगी। नगरवासियों ने कहा कि बंदरों की समस्या नगर में सबसे बड़ी है। अगर ये हल हो जाए तो काफी राहत मिलेगी। टीम में इरशाद, शकील, अकरम, सलीम व माधव शामिल हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नई सड़क पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ उद्योग व्यापार मंडल मुखर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ को पत्रक देकर की मांग
गाजीपुर : जिले के 3 हजार दिव्यांगों का रूका हुआ है पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने पेंशन शुरू कराने को की अपील >>