सैदपुर : नई सड़क पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ उद्योग व्यापार मंडल मुखर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ को पत्रक देकर की मांग





सैदपुर। नगर के नई सड़क पर ठेले खोमचे व सब्जियों की दुकानें आदि लगाकर व भीड़ वाले मुख्य स्थान पर टेंपो खड़ी करके किए गए अतिक्रमण की गंभीर समस्या को लेकर उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड व क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रहलाद दास जायसवाल ने पत्रक सौंपते हुए अतिक्रमण से नगर में होने वाली समस्याओं को बताया। कहा कि अतिक्रमण की ये गंभीर समस्या है। बताया कि पूरे क्षेत्र में गाजीपुर को चंदौली से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता नई सड़क का है। वहां पर सरकार ने काफी चौड़ी सड़क व करीब 15 से 20 फीट तक की पटरियां दोनों तरफ दे तो दी हैं लेकिन वो पटरियां हैं कहां, अतिक्रमण के चलते ये पता ही नहीं चल पाता। कहा कि चंदौली जाने के लिए मुख्य मार्ग होने के चलते वहां पूरे दिन वाहनों का तांता लगा होता है। लेकिन सब्जी व फल विक्रेता वहीं पर अतिक्रमण करके दुकानें लगाए रहते हैं। जबकि उनके लिए अन्यत्र स्थान पर जगह आवंटित कर दी गई है। इसके साथ ही टेंपो चालक भी वहीं पर बीच रास्ते में टेंपो लगाकर अतिक्रमण किए रहते हैं। नई सड़क पर करीब 15 से 20 फीट तक की पटरियों को तो दुकानें लगाकर घेर ही लिया गया है, सड़कों पर भी अतिक्रमण किया गया है। कहा कि इस अतिक्रमण के चलते सड़कों पर पूरे दिन भारी जाम लगा रहता है। जिसके चलते ग्राहकों का भी आवागमन बाजार में कम होने लगा है। कहा कि अगर इन अतिक्रमणकारियों से कोई कुछ कहता है तो उसे दिनदहाड़े मारपीट कर घायल भी कर देते हैं। ऐसी ही मारपीट की घटना बुधवार को नई सड़क पर हुई। जब नगर के युवा व्यापारी को मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। कहा कि नगर में इस तरह के अतिक्रमण से आमजन का बुरा हाल है। वहीं व्यापारियों में भी इसे लेकर आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने मांग किया कि नई सड़क से सब्जी, फल के दुकानों व ठेलों को निर्धारित किए गए स्थान पर भेजने के साथ ही निर्देश का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और चंदौली जाने वाले इस प्रमुख मार्ग पर या आसपास मनमाने ढंग से कहीं भी टेंपो आदि को खड़ा करने से रोकने के साथ ही एक स्थल निर्धारित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में विनीत जायसवाल, गणेश गुप्ता, दयानंद जायसवाल, हरिशरण वर्मा, प्रिंस यादव, ओमकार जायसवाल, अमृत बरनवाल, शुभम मोदनवाल, कार्तिक जायसवाल, आनन्द वर्मा, कृष्णा साहनी आदि रहे। बता दें कि नई सड़क के साथ ही नगर के बाजारों में भी अतिक्रमण की यही समस्या है। यहां तक कि बाजारों में कुछ दुकानदारों द्वारा सड़कों तक सामान लगाकर अतिक्रमण किया गया है। सड़कों पर ठेला लेकर घूमने वाले भी किसी भीड़ वाले क्षेत्र में अपना ठेला बीच सड़क खड़ा कर देते हैं और हटाने के लिए कहने पर लोगों से भिड़ जाते हैं। पूर्व में भी कई बार कई एसडीएम द्वारा नगर से अतिक्रमण हटाया लेकिन ये इतने मनबढ़ होते हैं कि अधिकारी जब अतिक्रमण हटवाने के लिए आते हैं तो ये उनके सामने हटा लेते हैं लेकिन उनके कुछ ही कदम आगे बढ़ने पर फिर से अतिक्रमण कर लिया जाता है। ऐसे में अतिक्रमण हटवाने का कोई मतलब नहीं निकलता। अब देखना है कि इस बार नगर पंचायत व प्रशासन इसमें क्या कार्यवाही करता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : व्यक्तिगत शौचालय के लिए सर्वे कराकर पात्रों को लाभ देने का निर्देश, सीडीओ ने की समीक्षा बैठक
सैदपुर : सभासद के प्रयास से अब नगर को मिल रही बंदरों के आतंक से निजात, मथुरा से आई टीम ने एक दिन में पकड़े 176 बंदर >>