सैदपुर : मनबढ़ टेंपो चालकों ने युवा व्यापारी व दो कर्मचारियों संग सरेराह की मारपीट, व्यापारी पहुंचे थाने
सैदपुर। नगर के नई सड़क सब्जी मंडी में मनबढ़ टेंपो चालक ने फर्नीचर व्यवसायी व उसके दो कर्मचारियों को मारपीट दिया और जब पीड़ित ने विरोध किया तो आसपास मौजूद कुछ अन्य ने भी उसे मारपीट कर घायल कर दिया और उसका चश्मा तोड़ते हुए उसकी सोने की चेन भी तोड़कर गिरा दिया। जिसके बाद दर्जनों की संख्या में व्यापारी विरोध करते हुए कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को तत्काल पकड़ लिया, जिसकी पीड़ित ने पहचान कर ली। वहीं अन्य की तलाश की जा रही है। नगर के मुख्य बाजार निवासी दयानंद जायसवाल की ग्रामीण बैंक के पास फर्नीचर की बड़ी दुकान है। उनका पुत्र व युवा व्यवसायी 24 वर्षीय आर्यन जायसवाल अपने दुकान के स्टॉफ शहाबुद्दीन निवासी रौजा द्वार व घुरहू यादव निवासी फुलवारी के साथ मैजिक वाहन से अपने नई सड़क स्थित गोदाम पर जा रहा था। वो गाड़ी लेकर नई सड़क सब्जी मंडी में पहुंचा था। इस बीच वहां पर रोज की तरह सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क के एकदम किनारे तब दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसके चलते वहां हमेशा की तरह जाम लगा हुआ था। 3 नामजद व 10-12 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर आर्यन ने बताया कि वहां रास्ते में रिंकू सोनकर पुत्र शिवचंद सोनकर अपना टेंपो सड़क पर खड़ी किया था। जिस पर आर्यन ने उसे टेंपो को बगल करने को कहा। जिस पर रिंकू उसे गंदी गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसी टेंपो में से रिंकू निकला और अपने साथी गोरख पुत्र घूरे व सनी पुत्र रामदुलारे ने 10-12 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर तीनों को मारना-पीटना शुरू कर दिया और उसका पॉवर का चश्मा तोड़ दिया। आर्यन ने बताया कि मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन टूटकर वहीं गिर गई। इसके बाद वो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इधर इस घटना का पता चलते ही उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रहलाद दास जायसवाल व उद्योग व्यापारी समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल के नेतृत्व में नगर के दर्जनों व्यापारी कोतवाली पहुंच गए और पूरी समस्या सुनाते हुए तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तरवनियां से एक आरोपी को उठा लिया और कोतवाली लाई तो आर्यन उसे ने पहचान लिया। उसने अपना नाम तरवनियां निवासी सनी सोनकर बताया। वो घर पहुंचकर पहचान छिपाने के लिए कपड़ा बदलकर खाना खाने की बात कर रहा था। बहरहाल, व्यापारियों ने मांग किया कि इसमें शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही गाजीपुर को चंदौली से जोड़ने वाले पूरे क्षेत्र के एकमात्र प्रमुख सड़क को इस भारी अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। इस मौके पर विनीत जायसवाल, अमृत बरनवाल, वेदप्रकाश जायसवाल, मनीष बरनवाल, मनीष जायसवाल, सुधीर पाटिल, रिंकू चौरसिया, अमित साहू, आशीष लोहिया आदि रहे।