सैदपुर : पकवा इनार गांव में हेपेटाइटिस बी के पीड़ित की आखिरकार हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, गांव में दहशत





सैदपुर। क्षेत्र के पकवा इनार गांव में बीते दिनों दो सगे भाईयों के हेपेटाइटिस बी के शिकार होने के बाद आखिरकार एक भाई की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों ने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गांव के वनवासी बस्ती निवासी बाढ़ू वनवासी को कुछ समय पूर्व हेपेटाइटिस बी हुआ। जांच में पॉजिटिव आने पर उनके बड़े भाई डोमन वनवासी उनका इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय पर ले जाते थे। भाई का इलाज कराने के चक्कर में डोमन को भी हेपेटाइटिस बी हो गया। जिसके बाद अब उन दोनों का उपचार कराने के लिए परिजन कई बार जिला मुख्यालय पर गए। इस बीच आज शुक्रवार की दोपहर में डोमन ने आखिरकार दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत मृतक की पत्नी ऊषा देवी ने बताया कि छोटे भाई का उपचार कराने में डोमन को भी बीमारी हो गई। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ। इसके बाद जिले पर बने हेपेटाइटिस सेंटर पर ले जाया गया। पत्नी ने आरोप लगाया कि अस्पताल में तो कोई खास इलाज नहीं हुआ, सिर्फ सुईयां लगाकर कोरम पूरा करते थे और सेंटर पर तो दोनों भाईयों को भर्ती तक नहीं किया गया। जिसके चलते दोनों को फिर से लेकर घर आना हमारी विवशता हो गई और किसी तरह से लोगों से कर्ज लेकर निजी जगहों से इलाज कराने लगे और आखिरकार एक भाई की मौत हो गई। वहीं उनकी बहू ने भी यही आरोप लगाया। बहरहाल, उनकी मौत के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक एक पुत्र व एक पुत्री सहित पत्नी छोड़ गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : कलेक्ट्रेट में मासिक स्टाफ बैठक में डीएम ने योजनाओं का देखा क्रियान्वयन, अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
नंदगंज : तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को मारी टक्कर, अधेड़ की हालत गंभीर >>