वाराणसी : फ्लैट पर मालिक का नाम दर्ज करने के लिए 5 हजार की घूस ले रहा वीडीए का कनिष्ठ लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार





वाराणसी। एंटी करप्शन की टीम वाराणसी विकास प्राधिकरण के संपत्ति विभाग के कनिष्ठ लिपिक को फ्लैट का पंजीकरण कराने के नाम पर 5 हजार रूपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। जिसके बाद उसे संबंधित थाने पर ले जाकर मुकदमा दर्ज किया गया और फिर जेल भेज दिया गया। प्रयागराज के धुरपुर स्थित बिगहिया व वर्तमान में प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित सरदार पटेल मार्ग निवासी रविशंकर पुत्र सेवकलाल वाराणसी विकास प्राधिकरण में कनिष्ठ लिपिक पद पर तैनात था। सिगरा के शास्त्रीनगर निवासी शिवकुमार सिन्हा ने एंटी करप्शन टीम को तहरीर देकर बताया कि मैं जिस फ्लैट में रहता हूं, उस पर अपना नाम दर्ज कराने के लिए मैं संपत्ति विभाग के कनिष्ठ लिपिक के यहां गया तो उसने नाम दर्ज करने के एवज में 5 हजार रूपए के घूस की मांग की। उनकी शिकायत का संज्ञान लेकर टीम ने केमिकल लगे 5 हजार रूपए का नोट देते हुए जाल बिछाया और आरोपी को बुलवाया। आरोपी अपने कार्यालय के बाहर बरामदे में आया और जैसे ही उसने रिश्वत के 5 हजार रूपए लिए, टीम ने उसे धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कैंट थाना ले गए, जहां मुकदमा दर्ज कराया गया। टीम में निरीक्षक नीरज सिंह, उमाशंकर यादव, हेकां शैलेंद्र राम, अश्वनी पांडेय, कां. अजीत सिंह, अजय यादव, आशीष शुक्ल, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सूरज गुप्ता व विनय कुमार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमेशा से रहा है नेताजी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद, उपचुनाव में जीतेंगे सभी सीट - अपर्णा यादव
गाजीपुर : जिला जेल में महिला बैरक का राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, बंदियों से पूछताछ कर दिया निर्देश >>