बहरियाबाद : रायपुर के विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी में राष्ट्रीय फॉर्मेसी सप्ताह में हुए विभिन्न आयोजन, चेयरमैन अजय यादव ने प्रशिक्षुओं से की अपील





बहरियाबाद। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के मौके पर क्षेत्र के रायपुर स्थित विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के तहत हुए कार्यक्रमों में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता समेत कई रोचक खेल शामिल थे। प्राचार्य सुनील चौधरी ने सभी प्रशिक्षुओं व कर्मचारियों को फॉर्मेसी सप्ताह की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बी. फॉर्मा के प्रशिक्षु शिवम कुशवाहा, आदित्य मौर्य, प्रियंका पांडेय, साहिल अंसारी, खुशी, फैजान, जयकेश, पवन, दिव्यांश दुबे व डी. फॉर्मा के प्रशिक्षु सुजीत गोंड, प्रियंका व करीना कश्यप ने प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन अजय कुमार यादव ने सभी को राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के लिए ये सप्ताह काफी कुछ सिखाने वाला रहा। कहा कि तार्किक मायनों में देखा जाए तो एक फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी चिकित्सक से कहीं ज्यादा अधिक होती है। क्योंकि दवाओं के विषय में चिकित्सक के निर्देशों का मरीज से अनुपालन कराना उनकी ही जिम्मेदारी होती है। ऐसे में आप सभी अपनी जिम्मेदारियों की गंभीरता को समझें और अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करें। प्रतियोगिता को लेकर कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रशिक्षुओं के ज्ञान और प्रतिभा को निखारने में मदद करते हैं। कहा कि राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के तहत ये आयोजन सभी के बीच उत्साह, ज्ञान और एकता को बढ़ाने वाला साबित हुआ। सभी ने आयोजन की सराहना की और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में संस्था के फैकल्टी शिवम पटेल, सुमित, अमिरुल्ला अंसारी, अनामिका यादव, लक्ष्मी पाल आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : शासन की महत्वपूर्ण व आकांक्षी योजनाओं की मासिक प्रगति जानने को डीएम ने ली बैठक, तय समय के अंदर पूरा करें कार्य
गाजीपुर : जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने काटा अतिथि गृह व कम्युनिटी सेंटर का फीता, रेलवे व आरवीएनएल की शान में पढ़े कसीदे >>