नंदगंज : धान क्रय केंद्र पर शुरू हुई बाजरे की फसल, पहले किसान के रूप में बाजरा बेचने पहुंचे किसान विवेक सिंह ने की अपील





नंदगंज। स्थानीय विपणन शाखा धान क्रय केंद्र पर बाजरा खरीद शुरू हो गई। इस दौरान पहले दिन क्षेत्र भर से पहुंचे कई किसानों ने बाजरे की बिक्री की। इसी क्रम में सैदपुर के मुड़ियार गांव से पहुंचे किसान विवेक सिंह ने 18 क्विंटल 50 किग्रा बाजरे की बिक्री केंद्र पर 2625 रुपए प्रति कुंतल के दर से की। विवेक सिंह ने बताया कि इस वर्ष में इस शाखा पर आज पहली खरीद की गई है। कहा कि केंद्र सरकार की मंशा देश की आम जनता को पौष्टिक आहार के रूप में मोटा अनाज खिलाने की है। ऐसे में अगर इसी प्रकार से किसान मोटे अनाज उगाकर सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने का कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से देश प्रदेश के सभी लोगों तक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से मोटा अनाज वितरित किया जाएगा और लोग उसका उपयोग करेंगे। इससे कई प्रकार की रोगों पर निश्चित रूप से नियंत्रण पाया जा सकता है। केंद्र प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि धीरे-धीरे किसान धान और बाजरे की अपनी उपज लेकर आ रहे हैं। उनकी खरीद ईमानदारी पूर्वक की जा रही है। इस मौके पर विपणन निरीक्षक रमेश यादव आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : मिर्च की तोड़ाई करने खेत पर जा रहे परिवार की बाइक को ट्रक ने रौंदा, बेटे की आंखों के सामने मां की दर्दनाक मौत, पिता की हालत गंभीर
गाजीपुर : जिले में पहली बार हुआ आकांक्षा समिति का गठन, समिति ने छात्राओं के लिए लगवाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर >>