सैदपुर : तहसील क्षेत्र के सभी विभागों संग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की बैठक, अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी





सैदपुर। तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में तहसील से संबंधित सभी ब्लॉक के सभी विभागों की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने बैठक ली। जिसमें के आईजीआरएस के प्रार्थनापत्रों के निस्तारण को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी मामले को अपलोड करने से पूर्व उसकी समीक्षा करें। साथ ही आवेदक से वार्ता करते हुए मौके की फोटो को उसमें लगाएं। इस दौरान अनुपस्थित विभाग के जिम्मेदार कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी बीडीओ के प्रतिनिधियों को उनके अपने-अपने ब्लॉक में सफाईकर्मियों के काम व उनकी तैनाती का रोस्टर बनवाने का निर्देश दिया। कहा कि जो काम हो सकता है उसे अपने स्तर से करें। कहा कि ई-केवाईसी के नाम पर प्रार्थनापत्रों को लंबित न रखा जाए। बल्कि आप खुद बैंक के माध्यम से उसका निस्तारण कराकर उसे आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड कराएं। प्रार्थनापत्रों के निस्तारण में आधा समय लेने व आधा समय कार्यालय को देने का निर्देश दिया, ताकि फीडबैक वापिस करके आख्या मंगा सकें। तय समय में आख्या नहीं मिली तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिले पर बैठक के कारण तीनों बीडीओ की अनुपस्थिति में एडीओ पंचायत व एडीओ समाज कल्याण उनके प्रतिनिधि के रूप में रहे। इस मौके पर बैठक में तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, पशुपालन, आपूर्ति, लघु सिंचाई, नहर प्रखंड, ग्रामीण अभियंता सेवा व बिजली विभाग के चारो उपखंड के उपखंड अधिकारी रहे। वहीं पुलिस द्वारा इस समय अभियान चलाए जाने के चलते पुलिस की समीक्षा बैठक बाद में किए जाने की बात कही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : डहरा कलां के जीबी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक एनुअल स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन, रस्साकस्सी जैसे खेल में छात्राओं ने छात्रों को हराकर दिखाया दम
मुहम्मदाबाद : पुलिस पर गोली चला रहे कुख्यात चेन स्नेचर को पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर में किया घायल, लूट की चेन बरामद >>