सैदपुर : डहरा कलां के जीबी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक एनुअल स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन, रस्साकस्सी जैसे खेल में छात्राओं ने छात्रों को हराकर दिखाया दम
सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का समापन किया गया। जहां बच्चों द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया। दूसरे दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि चिकित्साधिकारी डॉ बीके राय ने दीप प्रज्ज्वलित करके व फीता काटकर किया। इसके बाद प्रबंध निदेशक प्रियंका बरनवाल व सौम्यप्रकाश बरनवाल ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने कबड्डी, खो-खो, सैक रेस, टग ऑफ वॉर आदि खेलों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। परिचय लेने के बाद बच्चों को सम्बोधित किया। कहा कि खेल का बच्चों से खास रिश्ता होता है। कहा कि खेलों के कारण बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। क्योंकि खेलने से शारीरिक क्षमता बढ़ने के साथ ही दिमाग भी चपल होता है और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होती है। इसके बाद विभिन्न खेल हुए। जिसमें जलेबी रेस में एलकेजी में अमन यादव, आरोही सिंह व वेद यादव ने क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। वहीं यूकेजी में बलून रेस में आस्था यादव, मुदस्सिर व पलक यादव ने क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। कक्षा 2 में सैक रेस में अनन्या सिंह, सौरभ यादव व सृष्टि यादव ने क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। कक्षा 3 में 200 मीटर के कोन रेस में श्रेया चौहान, सौरभ यादव व आयुष यादव ने क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। कक्षा 4 में हुए बुक बैलेंसिंग रेस में अभय यादव, अनमोल मौर्य व करण चौहान ने क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। कक्षा 5 में 100 मीटर रेस में अभिनव प्रताप यादव, अंश सिंह व अथर्व भूषण सिंह ने क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। कक्षा 6 में छात्र व छात्राओं के बीच हुए रस्साकस्सी जैसे शारीरिक ताकत वाले खेल में भी छात्राओं ने छात्रों को हराकर शानदार जीत हासिल करके अपना दमखम दिखाया। वहीं कक्षा 6 में ही 100 मीटर रेस में चमन, हर्ष सोनकर व विक्की यादव ने क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। कक्षा 7 पुरूष वर्ग के 200 मीटर रेस में ऋषु मिश्रा, प्रिंस भारद्वाज व प्रांजल गौरव ने और बालिका वर्ग में आराध्या यादव, प्रिया यादव व आराध्य सिंह ने क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। कक्षा 8 में 100 मीटर रेस में सोनिका कुमारी, मुस्कान सिंह व दिव्यांशी यादव ने क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। कक्षा 9 में 100 मीटर रेस में सौम्या यादव, दीपांजलि यादव व कशिश कुमारी ने तो उसी कक्षा के 200 मीटर रेस में प्राची सोनी, अर्पिता यादव व वर्षा यादव ने क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 9 के करन व सौम्या की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा 10 में निहाल की टीम अव्वल रही। कक्षा 11 में कॉमर्स के सत्यम की टीम ने तो कक्षा 12 में शिवेंद्र की टीम ने सभी को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया।