सिधौना : काफी लंबे पुल पर सिर्फ 20 मीटर के दायरे में 35 दिनों में हुए 3 बड़े हादसे, फिर से पुल की रेलिंग तोड़
सिधौना। गाजीपुर को वाराणसी से जोड़ने वाले गोमती नदी पर बना राजवाड़ी का पुल दुर्घटना का मुख्य स्थान बन गया है। काफी लंबे पुल पर भी सिर्फ 20 मीटर के दायरे के अंदर बीते 35 दिनों में 3 वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं, जिसमें से दो वाहन तो रेलिंग तोड़कर सैकड़ों फीट नीचे गिर चुके हैं। वहीं आज सुबह हुई दुर्घटना में वाहन पुल से गिरने से बाल-बाल बच गया। गुरूवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक डीसीएम नई टीवी व नए रेफ्रिजेटरों को लेकर वाराणसी से घोसी के दुकान पर पहुंचाने जा रहा था। अभी वो जैसे ही पुल पर चढ़ा कि ठीक उसी जगह पर पुल की रेलिंग को तोड़ दिया, जहां पर 5 दिन पूर्व एक ट्रक रेलिंग तोड़कर सैकड़ों फीट नीचे पलट गया था। आज संयोग अच्छा था कि डीसीएम रेलिंग तोड़ने के बाद उसी में फंसकर रूक गया और नीचे गिरने से बाल-बाल बच गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के बाद चालक ने किसी तरह से डीसीएम से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद क्रेन से डीसीएम को निकालकर दूसरे वाहन में सामान लदवाकर भेजा गया। लोगों का कहना है कि पुल के शुरूआत में सड़क थोड़ी से उभरी हुई है, जिस पर तेज रफ्तार वाहन उछल जाते हैं और इसी वजह से वो वहीं पर पुल की रेलिंग तोड़कर पलट जा रहे हैं।