जखनियां : सड़क पर बह रहा लोगों के घरों का गंदा पानी, निकासी के लिए बन रही नाली को दबंगों ने आधे पर रोका, बीमारी फैलने की आशंका
जखनियां। भुड़कुड़ा गांव के सगड़ा मुहल्ले के दर्जनों घरों से निकला गंदा पानी सड़क जमा होने के चलते पूरे क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बन गया है। इसके लिए गांव के वर्तमान व पूर्व प्रधान नाली बनवाकर पानी की निकासी कराना चाह रहे हैं लेकिन गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग इसमें रोड़ा बने हुए हैं। गांव की इस आरसीसी सड़क पर लोगों के घरों के नाबदान से निकला गंदा पानी बहता रहता है। जिसके चलते इस सड़क से लोगों का गुजरना भी मुहाल है। इस पानी की निकासी के लिए गांव के पूर्व प्रधान सहित वर्तमान प्रधान मदनलाल नाली बनवाना चाह रहे हैं लेकिन कुछ दबंगों ने इसमें रोड़ा अटका दिया है। जबकि आधे से अधिक नाली का निर्माण कराया जा चुका है। बीच के हिस्से में ही दबंग उक्त नाली को बनने नहीं दे रहे हैं। जिससे लोगों को आने जाने के लिए बनाई गई आरसीसी सड़क पर जमा घरों के गंदे पानी से भयानक दुर्गंध निकलनी शुरू हो गई है। जिससे जहां उस रास्ते से लोग आने-जाने से परहेज करने लगे हैं, वहीं संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इस बाबत ग्राम प्रधान मदनलाल ने बताया कि नाली बनने से बारिश के साथ ही नाली के पानी की निकासी की समस्या भी पूरी तरह से खत्म हो जाती। इसके लिए खंड विकास अधिकारी से शिकायत की गई तो उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया। इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।