जखनियां : बाजार में सर्राफा दुकानदार के यहां हुई लाखों की चोरी का खुलासा न होने पर कोतवाल से मिले व्यापारी, जताया आक्रोश





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित सर्राफा व्यवसायी के दुकान का शटर चांड़कर की गई लाखों रुपये के आभूषणों की चोरी का खुलासा न होने से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके बाद व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में भुड़कुड़ा कोतवाल से मिला और चार दिन पहले हुई इस चोरी का अब तक खुलासा न होने पर आक्रोश जताया। यापारियों ने कहा कि चोरी का पर्दाफाश जल्द किया जाए। कहा कि यह चोरी की घटना अप्रत्याशित है। घनी बस्ती में जिस प्रकार से शटर और आलमारी तोड़कर चोरी की गई है, उससे व्यापारियों के अंदर भय व्याप्त है। ठंड का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है और इस प्रकार की घटना बाजार में घट गयी। इस घटना में संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ करते हुए माल बरामद करने की मांग की। संतोष चौहान ने कहा कि यह चोरी योगी सरकार में चुनौती है, इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसकी गिरफ्तारी अवश्य होनी चाहिए। कोतवाल तारावती यादव ने जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाएगा, इसके लिए हम जुटे हुए हैं। जिसके बाद उन्होंने एक हफ्ते का समय दिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, अशोक गुप्ता, मंदरा के प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह, महामंत्री पीयूष सिंह, दयाशंकर सिंह, उमाशंकर राजभर, अवधेश यति, शंभूनाथ त्रिपाठी, नंदलाल प्रजापति, गप्पू सिंह, शशि पटेल, शिवाकांत सिंह, अनुराग, अरविंद चौहान, वरुण पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो : संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत के बाद ससुरालियों समेत गांव के प्रधान पर भी मुकदमा दर्ज
जखनियां : सड़क पर बह रहा लोगों के घरों का गंदा पानी, निकासी के लिए बन रही नाली को दबंगों ने आधे पर रोका, बीमारी फैलने की आशंका >>