देवकली : युवा कल्याण विभाग ने कराई दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता, वॉलीबॉल के जूनियर व सीनियर वर्ग में कुसुम्हीं कलां ने मारी बाजी





देवकली। क्षेत्र के धरवां स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में करण्डा ब्लाक के दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र प्रसाद डबलू व समापन जिपं सदस्य राजेश यादव ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान एथलेटिक्स प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सत्यानंद प्रथम, अमित कुमार द्वितीय व प्रभात यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं वॉलीबॉल के जूनियर वर्ग में कुसुम्हीं कलां ने बयेपुर को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। कबड्डी के सीनियर वर्ग में सोकनी की टीम ने पुरैना को मात दी। वहीं वॉलीबॉल सब जूनियर वर्ग में कुसुम्हीं कलां ने सोकनी को भी हराकर विजेता का ताज पहना। 800 मीटर दौड़ में सरोज प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय व भोलू तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का समापन करते हुए जिपं सदस्य ने कहा कि खेल हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं। इनसे एक तरफ जहां शारीरिक विकास होता है तो दूसरी तरफ भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा मिलता है। कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें सिर्फ अच्छे प्रशिक्षण व बेहतर मार्गदर्शन की जरुरत है। कहा कि हमारे देश के खिलाड़ी पूरे विश्व में भारत का नाम निरंतर रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर अशोक प्रताप त्रिपाठी, रुद्रमणि, कन्हैया, रामजन्म, श्रीराम, अशोक कुमार, रामराज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कई जिलों से प्रतिभाग करने पहुंचीं महिला खिलाड़ी
सैदपुर : नगर में तेज रफ्तार का शिकार बने दो वृद्ध, दोनों गंभीर हाल में किए गए रेफर >>