जखनियां : छठ व्रत के पूर्व ही सांप के काटने से बुझ गया घर का चिराग, पूजा के लिए लकड़ी लेने गए बच्चे की मौत से मां हुई अचेत
जखनियां। थानाक्षेत्र के कुड़िला गांव में बच्चे को सांप ने डंस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी 12 वर्षीय जिगर चौहान पुत्र सोनू चौहान छठ पर्व के लिए गांव के ही बगीचे में आम की लकड़ी लेने गया था। वहां पहुंचने पर उसे महसूस हुआ कि उसे सांप ने डंस लिया है। जिसके बाद वो भागते हुए घर आया और परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर फौरन निजी चिकित्सक के यहां गए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी ले गए। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जिस बच्चे की लंबी उम्र के लिए मां महापर्व छठ का व्रत रखने वाली थी, छठ के पूर्व ही बच्चे की मौत से मां बार-बार अचेत हो जा रही थी। वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक दो भाई व एक बहन में बीच का था। गांव में भी शोक का माहौल है।