सुहवल : मलसा में छठ पर गंगा में नहाते समय युवक डूबा, जान देकर चुकानी पड़ी प्रशासनिक चेतावनी दरकिनार करने की कीमत





सुहवल। छठ के दिन थानाक्षेत्र के मलसा गांव स्थित गंगा नदी में नहा रहा युवक डूब गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है लेकिन उसका पता नहीं लग सका है। गांव निवासी 25 वर्षीय अमित यादव छठ पर गंगा घाट पर गया था और वहां नहाने लगा। प्रशासन की गहरे पानी में न जाने की मौखिक व लिखित चेतावनी को दरकिनार करते हुए नहाते हुए वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया। ये देख किनारे मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन कोई उसे बचा न सका। इधर सूचना पाकर रोती बिलखती उसकी मां राधिका देवी व अन्य परिजन पहुंचे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं कुछ ही देर बाद एसडीएम अभिषेक कुमार व नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू कराई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। एसओ राजेश त्रिपाठी ने बताया कि उसकी तलाश कराई जा रही है लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की टीम से उसकी तलाश कराई जाएगी। इधर छठ के दिन घर का चिराग बुझ जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : छठ पूजा के बाद घाट से लौटते समय गड्ढे में गिरी श्रद्धालु महिला, मौत के बाद मचा कोहराम
जखनियां : छठ व्रत के पूर्व ही सांप के काटने से बुझ गया घर का चिराग, पूजा के लिए लकड़ी लेने गए बच्चे की मौत से मां हुई अचेत >>