गाजीपुर : डीएम व एसपी ने नाव से गंगा घाटों पर लिया सुरक्षा व व्यवस्था का जायजा, प्रतिबंधित घाटों को लेकर दिया निर्देश
गाजीपुर। छठ के सकुशल आयोजनों व घाटों पर किए गए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए डीएम आर्यका अखौरी व एसपी डॉ. ईराज राजा ने नाव से नगर के घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वो संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को दिशा निर्देश देते रहे। इस दौरान अधिकारियों ने नाव से श्मशान घाट, पोस्ता घाट, चीतनाथ घाट, ददरी घाट, कलेक्टर घाट, सिकन्दरपुर घाट, छोटा महादेव मन्दिर, छोटा महादेवा, पत्थर घाट, पवहारी बाबा आश्रम घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम व नगर पालिका के ईओ को घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, बिजली, प्रकाश आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी घाटों पर नाव लगाकर उन पर गोताखोरों को तैनात करने का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि पहले से ही पूजा अर्चना के लिए प्रतिबंधित करके सभी को सूचित किए गए छोटा महादेवा, बड़ा महादेवा, पत्थर घाट व बारहबगला घाट पर किसी भी हाल में श्रद्धालु न पहुंचें। साथ ही किसी भी घाट पर व्रती व श्रद्धालु गहरे पानी में न जाएं, इसके लिए लाउड स्पीकर से घोषणा कराते रहने के साथ ही नजर भी रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम प्रखर उत्तम, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल आदि रहे।