गाजीपुर : इन दिनों के बीच जिले में निःशुल्क मिलेगा गेहूं व फोर्टीफाइड चावल
गाजीपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नवंबर माह का आवंटित गेहूं व फोर्टीफाइड चावल का निःशुल्क वितरण आगामी 7 से 25 नवंबर तक के बीच सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह ने जिले के सभी कोटेदारों को निर्देशित करते हुए बताया कि अन्त्योदय के प्रति राशन कार्ड पर कुल 35 किग्रा खाद्यान्न मिलेगा। जिसमें 17 किग्रा गेहूं तथा 18 किग्रा फोर्टीफाइड चावल का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। वहीं पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड से सम्बद्ध प्रति यूनिट ढाई किग्रा गेहूं व ढाई किग्रा फोर्टीफाइड चावल यानी प्रति यूनिट कुल 5 किग्रा खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क रूप से किया जाएगा। बताया कि 1 जनवरी 2024 से आगामी 5 सालों तक वितरित होने वाले इस खाद्यान्न की धनराशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। बताया कि कार्डधारकों को पोर्टबिलिटी के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। यानी अगर किसी कार्डधारक को अपने राशन की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने में असुविधा हो तो वो पोर्टबिलिटी योजना के तहत किसी अन्य कोटे से खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है।