गाजीपुर : छठ पर दो दिनों के लिए गाजीपुर शहर में हुआ रूट डायवर्जन, इन रास्तों से नहीं मिलेगा प्रवेश





गाजीपुर। कल से ही शुरू हो गए 4 दिवसीय महापर्व डाला छठ पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने इंतजाम किए हैं। इसके लिए गाजीपुर शहर में 7 नवंबर की दोपहर 2 बजे से 8 नवंबर सुबह 10 बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि सैनिक चौराहा से शहर के अन्दर बाइक व श्रद्धालुओं के वाहन के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह पीजी कालेज तिराहे से शहर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं बद्रीचन्द पोखरा से व आलमपट्टी चौराहे से शहर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जमानियां तिराहे से भी शहर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये प्रतिबंध नगर में रहने वाले लोगों पर लागू नहीं होगा। श्रद्धालुओं के वाहनों व बाइकों को भी प्रवेश मिलेगा। पर्व में आये वाहनों के लिये अस्थाई पार्किंग भी बनाई गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छठ के बाद ठंड में होगा इजाफा, नवजात शिशुओं में बढ़ेंगी कई समस्याएं, परिजन बिना समय गंवाए उठाएं ये कदम
गाजीपुर : डीएम व एसपी ने नाव से गंगा घाटों पर लिया सुरक्षा व व्यवस्था का जायजा, प्रतिबंधित घाटों को लेकर दिया निर्देश >>