भांवरकोल : स्कूली बच्चों ने 4 दिवसीय महापर्व के कार्यक्रम का किया आयोजन, छात्राओं ने जीवंत किया आयोजन
भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में महापर्व छठ के मौके पर बच्चों द्वारा पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राएं छठ पूजन के लिए बेहद उत्सुक दिखीं। छात्राओं ने विधि विधान के साथ पूजा करते हुए गीत भी गाया। इस दौरान स्कूल परिसर में ही छात्राओं ने विधिवत अर्घ्य देकर इस पर्व के आयोजन को जीवंत कर दिया। छात्राओं ने छठ पूजा की झलक प्रस्तुत कर लोक आस्था के इस महत्वपूर्ण पर्व की महत्ता से सभी को अवगत कराया। आयोजन प्रधानाध्यापक अजय पांडेय व वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में हुआ और कार्यक्रम में नहाय खाय से लेकर पारण तक के आयोजनों को दिखाया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत होने का मौका मिलता है। इस मौके पर विशाल राय, सुजीत सिंह, श्वेता कुशवाहा, पूजा कुमारी, वंदना यादव, श्रुति पटेल, अंजली यादव, जागृति उपाध्याय, काजल यादव, आरुषि राय, निष्ठा गुप्ता, ऋषभ पाण्डेय, रौनक, निखिल, सूर्यप्रताप आदि रहे।