जखनियां : छठ के सकुशल आयोजन के लिए घाटों पर की गई व्यवस्था का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश





जखनियां। महापर्व छठ पर होने वाले आयोजनों व व्रती महिलाओं की सुविधाओं के लिए तालाबों के किनारे व घाटों पर की गई व्यवस्था का निरीक्षण उपजिलाधिकरी रवीश गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई, पानी आदि के इंतजाम देखे। एसडीएम के साथ ही संबंधित गांवों के लेखपाल भी मौजूद थे और उन्होंने निरीक्षण किया। घाटों पर उन्होंने व्रती महिलाओं की सुविधा के लिए साफ सफाई के साथ ही रोशनी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। एसडीएम ने मंगई नदी के चौजा पुल के किनारे, जलालाबाद में सरोवर के घाटों आदि का निरीक्षण किया। बताया कि पूरे क्षेत्र में सभी लेखपालों को घाटों की साफ सफाई करवाने के साथ ही बेहतर व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में स्थानीय कस्बा के अमृत सरोवर के किनारे सीढ़ियों पर छठ के लिए सैकड़ों की संख्या में बेदियां बनाई गईं। जहां साफ सफाई के लिए प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता ने सीढ़ियों सहित अमृत सरोवर तक पहुंचने वाले पैदल मार्ग की सफाई कराते हुए और रोशन की व्यवस्था कराई है। यहां पर कस्बा सहित परसुपुर, कौला जखनियां, गौरा आदि गांवों से महिलाएं आती हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : स्कूली बच्चों ने 4 दिवसीय महापर्व के कार्यक्रम का किया आयोजन, छात्राओं ने जीवंत किया आयोजन
छठ के बाद ठंड में होगा इजाफा, नवजात शिशुओं में बढ़ेंगी कई समस्याएं, परिजन बिना समय गंवाए उठाएं ये कदम >>