सैदपुर : माहपुर में रेल पटरियों पर उपद्रव करके कई ट्रेनें रोकने वाले अंआपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 5 आरोपी गिरफ्तार





सैदपुर। माहपुर में रेलवे स्टेशन का दर्जा मांगने में कुछ दिनों पूर्व पटरी पर किए गए उग्र प्रदर्शन व कई ट्रेनों को रोकने के मामले में पुलिस ने आज फिर से सैदपुर से 5 गिरफ्तारी की है। इस मामले में पुलिस ने घटना के अगले ही दिन इस मामले में नामजद एकमात्र आरोपी व प्रदर्शन के संयोजक अंबेडकर आजाद पार्टी के अध्यक्ष रोहित कुमार बादल को गिरफ्तार किया था। वहीं 3 अन्य को भी तफ्तीश के दौरान गिरफ्तार किया था। इसके बाद फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए इस उपद्रव में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित कुल 5 अन्य आरोपियों को शनिवार की शाम 4 बजे गिरफ्तार करते हुए न्यायालय ले गए, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। माहपुर स्टेशन पर किए गए उपद्रव के दौरान कराई गई वीडियोग्राफी के आधार पर पुलिस उपद्रव करने वालों को चिह्नित कर रही है। इस मामले में दर्ज 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमे में पुलिस ने आज की कार्यवाही को मिलाकर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज गिरफ्तार किए गए उपद्रवियों ने अपना नाम कैथवलिया निवासी बादल कुमार पुत्र राजेश राम, रामनवल पुत्र सर्जुन उर्फ जापानी उर्फ सुरजुन, अवनीश कुमार पुत्र अवधू राम सहित पहाड़पुर हीराधरपुर निवासी पारस राम पुत्र संत कुमार व पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवपूजन पुत्र विपत राम बताया। जिसके बाद उन्हें न्यायालय ले जाया गया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियोग्राफी के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। टीम में कोतवाल सहित एसएसआई प्रताप नारायण यादव, एसआई कौशलेश शर्मा, संतोष यादव, संतोष पांडेय, हेकां. सुरेश यादव, कां. किरन यादव, आदित्य यादव, अजय राजपाल, प्रभाकर मिश्र, अभिषेक शुक्ला आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : 14 साल के उचक्के ने डिग्गी से दिनदहाड़े पार किया वृद्ध का बैग, दीपावली पर प्रतिमा खरीद रहे थे पीड़ित
कासिमाबाद : भगवाधारी साधु का वेश बनाकर भिक्षा मांग रहे 3 मुस्लिम समुदाय के आरोपी ठग गिरफ्तार >>